आठ प्रधानाचार्यों ने संभाला चार्ज, तीन को दी विदाई


 जसवंतनगर । प्रधानाचार्य परिषद की ओर से हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में नौ नवागत प्रधानाचार्यो का स्वागत किया गया। वहीं सेवानिवृत्त तीन प्रधानाचार्यों को विदाई दी गई।




कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा मुख्य अतिथि रहे। जनपद के विभिन्न कालेजों में चार्ज लेने वाले प्रधानाचार्यों में डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. शिवकुमार यादव डॉ. बृजमोहन गुप्ता, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. अमित यादव, डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ चंद्रलता गुप्ता और अभिषेक वर्मा शामिल रहे। इन सभी का स्वागत किया गया।





प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ अजट सिंह यादव, पूर्व प्रधानाचार्य अभयराम सिंह यादव, उप जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश यादव, परिषद के महामंत्री संजय कुमार शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्हें शॉल व प्रतीक चिह्न दिए गए। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जिला पंचायत इंटर कॉलेज उदी के रतोराम दिवाकर, केआर गर्ल इंटर कॉलेज लखना के गिरजा शुक्ला, जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर के रमेश चौधरी को विदाई दी गई।

परिषद के अध्यक्ष और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अनुभवों से सभी- शिक्षकों को प्रेरित करेंगे और समाज को नव चेतना देंगे। कार्यक्रम में डॉ. अनिल पोरवाल मौजूद रहे।