कार दुर्घटना में घायल प्राथमिक शिक्षक की मौत


महराजगंज/जगतपुर (रायबरेली)। सड़क हादसों में घायल शिक्षक समेत दो लोगों ने इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। मिल एरिया थाना क्षेत्र के कचौंदा गांव निवासी शिक्षक कृष्ण कुमार अवस्थी प्राथमिक विद्यालय बेलवा में तैनात थे। वह अपनी कार से महराजगंज की ओर आ रहे थे।



तभी पाली गांव के पास लोडर से कार टकरा गई थी। इस दौरान दोनों वाहनों की चपेट में आने से पाली निवासी बुधाना (80) की मौत हो गई थी, जबकि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां मंगलवार को शिक्षक ने दम तोड़ दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी, सुरेंद्र शर्मा, राकेश त्रिवेदी, इरशाद सिद्दीकी, प्रदीप चौरसिया ने दुख जताया।

उधर, जगतपुर में सोमवार को करौती गांव के पास कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार संजय (45) व अमर निवासी सरांय श्रीबक्स घायल हो गए थे। दोनों को सीएचसी जगतपुर ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संजय की हालत में सुधार नहीं होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की पुष्टि ग्राम प्रधान बीना सिंह ने की।