डा. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर घोषित हो अवकाश
लखनऊ। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल में हुई बैठक में बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के पर मंगलवार को गोमती नगर बाबा साहब डा. भीमराव सामाजिक परिवर्तन स्थल पर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। संघर्ष समिति संयोजक मंडल की तरफ से 6 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजने का फैसला लिया गया।