बंद मिले पांच स्कूल, 52 का वेतन रोका

 20 December शिक्षा विभाग
 अंबेडकरनगर। अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र # के 150 परिषदीय स्कूलों में बुधवार को एक साथ औचक निरीक्षण हुआ जिसमें । पांच स्कूल बंद पड़े मिले। कुल 52 । प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नदारद थे। इनके एक दिन का वेतन व मानदेय रोकने की कार्रवाई की गई है।





बीएसए बीपी सिंह ने बुधवार को सुबह आठ बजे जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने कार्यालय बुलाया। इसके बाद उन्हें अलग-अलग स्कूलों की सूची सौंपते हुए अकबरपुर के विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने भेज दिया।








निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय कटरिया याकूबपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरिया याकूबपुर, प्राथमिक विद्यालय कोटवा महमदपुर, प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर मरुई, उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर मकई सुबह नौ बजे तक नहीं खुल सका था। इन सभी स्कूलों में ताला लटका था।




कुल 150 स्कूलों के निरीक्षण में कई जगह प्रधानाध्यापक, सहायक अनुदेशक व शिक्षामित्र सहित] चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी चलता रहेगा।



नदारद मिले। इस पर चार प्रधानाध्यापक, 17 शिक्षामित्र, पांच अनुदेशक, 25 सहायक अध्यापक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक-एक दिन का वेतन व मानदेय रोक दिया गया। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियान आगे