यूपी में इस हफ्ते 3782 शिक्षकों के खिलाफ हुई कार्रवाई


लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में इस पखवाड़े में 3782 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 2592 शिक्षकों का वेतन रोका गया, वहीं 1073 से स्पष्टीकरण मांगा गया और 117 अध्यापको को निलम्बित किया गया।



ये निरीक्षण 16 से 30 नवम्बर के बीच किए गए थे। इस बीच कुल 18800 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। सबसे ज्यादा 640 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई औरैया में की गई। वहीं प्रयागराज, शाहजहांपुर, सीतापुर और गाजीपुर में 100 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हुई। ये शिक्षक समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं पाए गए।