नए सत्र में 3450 स्कूलों को मिलेगा नया भवन



लखनऊ। प्रदेश के 3450 पुराने और जर्जर स्कूलों के नए भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। जिलों को लगभग 555 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक 28 फरवरी, 2023 तक भवनों का निर्माण पूरा किया जाना है।