बेसिक के गैरहाजिर 26 शिक्षकों को नोटिस जारी

शाहजहांपुर, 

महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेशानुसार जनपद स्तर के परिषदीय स्कूलों की जांच शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा की गयी थी, जिसमें जनपद के 26 शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए थे। 




उन्हें नोटिस जारी किया गया है। दिसम्बर महीने में निरीक्षण समय अधिकारियों ने प्रेरणा पोर्टल पर जनपद के 26 शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों की अनुपस्थित दर्ज करते हुए कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया था, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को कठोर चेतावनी देकर नोटिस दिया है। इसमें कांट ब्लाक के 16, भावलखेड़ा के 2, जलालाबाद के 1, पुवायां के 1, निगोही के 1, बंडा के 1, मदनापुर, 2 सिंधौली, 1, कटरा के 1 विद्यालय के अध्यापकों को नोटिस दिया गया है।