इविवि में बीस विभागों को मिलेंगे 250 शिक्षक




इविवि में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती शुरू है। अब तक 17 विषयों में 240 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। वहीं, तीन विभागों में इंटरव्यू भी हो चुका है।



नए सत्र में तकरीबन 20 और विभागों को 250 नए शिक्षक मिलने की उम्मीद है। शिक्षकों की नियुक्ति से एनआईआरएफ की रैंकिंग में सुधार की संभावना बढ़ जाएगी।