06 December 2022

विशेषज्ञ चिकित्सकों के 2382 पदों पर भर्ती को आवेदन शुरू

प्रयागराज। आयोग ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती पांच दिसंबर से शुरू होने की सूचना 30 सितंबर को ही प्रसारित कर दी थी लेकिन सोमवार सुबह से आयोग का सर्वर ठप रहा। पूरे दिन अभ्यर्थी परेशान रहे लेकिन आयोग की वेबसाइट सुबह से लेकर दोपहर बाद तक नहीं खुल रही थी। आयोग ने एनआईसी से संपर्क कर वेबसाइट दुरुस्त करने को कहा। शाम को वेबसाइट खुल सकी। आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ का कहना है कि सर्वर में समस्या के कारण वेबसाइट को लेकर थोड़ी समस्या थी।


प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों के 2382 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो जनवरी और पूरी तरह से भरे हुए आवेदन ऑनलाइन सबमिट करने की आखिरी तारीख पांच जनवरी है। आवेदन में यदि त्रुटि हुई है तो अंतिम तिथि से पहले संशोधन का एक मौका मिलेगा।