अब 2023 में होगी 2022 की शिक्षक पात्रता परीक्षा

प्रयागराज। प्रदेश के सरकारी स्कूलों school में शिक्षक भर्ती shikshak Bharti के लिए अनिवार्य उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP- Tet) लगातार चौथे साल पटरी से उतरती नजर आ रही है। 2022 की परीक्षा Exam अब 2023 में ही होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 11 फरवरी 2011 को जारी अधिसूचना में साल में कम से कम एक बार टीईटी Tet कराने की व्यवस्था दी थी लेकिन यूपी UP में 2019 से टीईटी Tet का सत्र पटरी से उतरा हुआ है। सीएए- एनआरसी के विरोध के कारण 2019 की परीक्षा Exam 8 जनवरी 2020 को कराई गई थी।



 

2020 में कोरोना corona महामारी के कारण परीक्षा Exam नहीं हो सकी और सत्र शून्य रह गया। उसके बाद काफी अड़चनों और तारीखें बदलने के बाद 2021 की परीक्षा Exam पिछले साल 28 नवंबर को प्रस्तावित थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण 2021 की परीक्षा भी टालनी पड़ी। 2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022को हो सकी। 2022 का टीईटी Tet भी इस साल Years होने के आसार नहीं है क्योंकि परीक्षा Exam की तैयारी में कम से कम तीन महीने mahine का समय लगता है और अभी तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से शासन को टीईटी tet कराने का प्रस्ताव तक नहीं भेजा जा सका है।