प्रयागराजः अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2013 की भर्ती के 14 मंडलों के चयनित प्रधानाध्यापकों / प्रधानाचार्यों का पैनल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जारी कर दिया। इसके अलावा प्रयागराज, देवीपाटन और अलीगढ़ मंडल के सिर्फ इंटरमीडिएट कालेज (बालक वर्ग) तथा वाराणसी मंडल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कालेजों ( बालक वर्ग ) का पैनल कानूनी अड़चन के कारण रोका गया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को पैनल भेजकर चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने नियमावली के अधीन कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
चयन बोर्ड ने 632 पदों के लिए, यह भर्ती विज्ञापन 2013 में जारी किया था। आवेदन लेने के बाद भर्ती प्रक्रिया ठप पड़ी रही। अगस्त 2019 में अभ्यर्थियों की ओर से भर्ती जल्दी पूरी कराए जाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई। इसके बाद वर्ष 2022 की शुरुआत में भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी। चयन बोर्ड ने साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर 30 मार्च तक साक्षात्कार संपन्न कराया। फिर परिणाम सात माह अटका रहा। 11 और 13 नवंबर को इसका परिणाम जारी किया गया। नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए मंगलवार देर रात चयन बोर्ड ने चयनित प्रधानाचार्यों का पैनल जारी किया। इसमें मेरठ,कानपुर, आजमगढ़, लखनऊ, गोरखपुर, सहारनपुर, चित्रकूट, बस्ती, बरेली, अयोध्या, आगरा, मुरादाबाद,मीरजापुर और झांसी मंडल के बालक एवं बालिका वर्ग के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए पैनल जारी किया गया है। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर के मुताबिक प्रयागराज, देवीपाटन, अलीगढ़ मंडल के इंटरमीडिएट कालेज बालक वर्ग तथा वाराणसी मंडल के बालक वर्ग के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेजों के लिए चयनितों के रोके गए पैनल पर निर्णय अभ्यर्थियों की ओर से आए प्रत्यावेदनों के निस्तारण के अनुसार लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए पैनल के संबंध में उप सचिव ने कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों का पैनल कतिपय याचिकाओं के अंतिम निर्णय के अधीन जारी किया गया है। पैनल का सत्यापन चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org से कर सकते हैं.