दसवीं और 12 वीं के बच्चे प्रशिक्षण से बनेंगे हुनरमंद


राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 10 वीं व 12 वीं के बच्चे हुनरमंद और दक्ष बनेंगे। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण ले सकें इसके लिए सरकार इन बच्चों को कौशल विकास मिशन के तहत निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण ( स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स) कराएगी। जेडी सुरेन्द्र तिवारी ने लखनऊ समेत मण्डल के सभी डीआईओएस से इच्छुक बच्चों का ब्योरा स्कूलों से मांगा है।


मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया स्वावलम्बी बनाने के मकसद से योजना शुरू की है। चयनित छात्रों की सूचना डीएम, सीडीओ या जिला समन्वयक कौशल विकास केन्द्र को देनी होगी।


स्कूल में मिलेगा प्रशिक्षण

कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षक राजकीय स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। व्यासायिक प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन पोर्टल से होगी। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव के निर्देश पर जेडी ने संचालन की जिम्मेदारी डीआईओएस को दी है।