फैसला: 119 आईएएस, 65 आईपीएस को मिली प्रोन्नति


मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने को लेकर विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक (डीपीसी) हुई। इसमें 119 आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने पर सहमति बनी। इसके अलावा 65 आईपीएस अफसरों की प्रोन्नति के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है।


वर्ष 1998 बैच के छह आईएएस सचिव से प्रमुख सचिव और 2007 बैच के नौ अफसर विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नति देने पर सहमति बनी है। अफसरों को यह लाभ 1 जनवरी 2023 से मिलेगा।

वर्ष 1998 बैच के छह अफसरों को एवब सुपर टाइम वेतनमान 10000 से 12000 दिया गया है। यह लाभ 25 साल की बेदाग सेवा पर दिया जाता है। इस बैच में आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा हैं।

आईएएस सेवा में 16 साल की अनावरत सेवा पर सुपर टाइम वेतनमान देने की व्यवस्था है। वर्ष 2007 बैच के नौ अफसरों को पदोन्नति देने के लिए डीपीसी हुई। इन्हें 8700 से 10000 ग्रेड पे मिलेगा। इस बैच में शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, सुहास एलवाई, चैत्रा वी, नवीन कुमार जीएस, मुथुकुमारसामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, डा. आदर्श हैं।

हालांकि वर्ष 2005 बैच के आईएएस गुर्राला श्रीनिवासलू और वर्ष 2006 के जुहेर बिन सगीर को भी सचिव के पद पर पदोन्नति दी जानी है, लेकिन इनका मामला फंस सकता है।वर्ष 2010 बैच के 35 आईएएस अफसरों को 13 साल की सेवा पर सलेक्शन ग्रेड 6700 से 8700 वेतनमान देने पर सहमति बनी। ये अफसर डीएम स्तर के हैं। वर्ष 2014 बैच के 52 आईएएस अफसरों को अफसरों को 6600 से 6500 वेतनमान दिया जाएगा। ये अफसर मुख्य विकास अधिकारी से जिलाधिकारी बनने के हकदार हो जाएंगे। वर्ष 2019 बेच के 19 आईएएस अफसरों को चार साल की सेवा पर समय वेतनमान देने पर सहमति बनी है। इन्हें 5400 से 6600 मिलेगा। ये अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी बनने के हकदार हो जाएंगे।