111 निपुण भारत एसोसिएट्स चुने जाएंगे : महानिदेशक



लखनऊ। निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 111 मुख्यमंत्री निपुण भारत एसोसिएट्स चुने जाएंगे। ये जिलों में भेजे जाएंगे। इन युवाओं को आईआईएम लखनऊ प्रशिक्षित करेगा। प्रशिक्षण के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व आईआईएम लखनऊ की निदेशक के बीच एमओयू हुआ।