21 November 2022

निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्य योजना पंजिका, ऐसे तैयार करें अपनी पंजिका, pdf करें डाउनलोड


निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्य योजना पंजिका


बस्ती: रूधौली ब्लाक से निपुण विद्यालय बनाने का प्रथम चरण का प्राथमिक विद्यालय मझौवा कला द्वितीय को टारगेट दिया गया जो की 31 मार्च 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने के लिए समस्त विद्यालय परिवार प्रयासरत है शिक्षक संकुल/ प्र. प्रधानाध्यापक संघ प्रिय राव ने समस्त स्टाफ के साथ निपुण लक्ष्य हर हाल में हासिल करने का ब्लाक को भरोसा दिलाया है।