इन मण्डलों के समस्त जनपदों में NAT आकलन 25 नवम्बर को, आज अति आवश्यक निर्देशों को लेकर होगी यूट्यूब कार्यशाला, यह रहेगा समय


1️⃣ *सभी डायट प्राचार्य, BSA,* *BEO, DCT कृपया* *ध्यान दें-*

👉बरेली और झांसी मण्डल के समस्त जनपदों में NAT आकलन 25 नवम्बर 2022 को आयोजित किया जायेगा।

👉 शेष मण्डल/जनपद में NAT आकलन अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जा रहा है।

👉 KGBV का NAT आकलन प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ आयोजित नहीं किया जायेगा, इसके लिए पृथक से निर्देश प्रेषित किये जायेंगे।


2️⃣ *बरेली एवं झाँसी मंडल के BSA, BEO, DC प्रशिक्षण, ARPs, SRGs ,Diet Mentors एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें*

NAT आकलन के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद जालौन, झाँसी, ललितपुर ,बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के समस्त ARP , SRG , डायट मेंटर्स एवं शिक्षकों के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा यूट्यूब लाइव का आयोजन 22 नवम्बर 2022 को किया जा रहा है।

➡️ *दिनांक : 22 नवंबर, 2022*
➡️ *समय : 1 PM- 2 PM*

उक्त यू ट्यूब सेशन में झांसी एवं बरेली मण्डल के समस्त जनपदों के DC प्रशिक्षण, ARP, SRG, डायट मेंटर्स, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षामित्र ,अनुदेशक एवं समस्त शिक्षकों की समय से प्रतिभागिता अनिवार्य है।

इस मैसेज को सभी WhatsApp group में फारवर्ड करें एवं इस लिंक 👇 से जुड़े-




*तत्सम्बन्धी आदेश संलग्न है।*


*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*