बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने दिया धरना, जानें क्या है मामला

 बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना देकर कुदरहा विकास खंड के तीन शिक्षकों पर बैंड ऐटी की कार्रवाई के विरोध में धरना दिया।




जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर बीएसए तय समय सीमा में जांच करके प्रतिकूल प्रविष्टि को नहीं हटाए तो 30 नवंबर के बाद संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उसके लिए दो दिसंबर को बैठक की जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने बताया कि बीएसए ने पुनः नई जांच कमेटी बनाकर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। नई कमेटी में बीईओ सदर विनोद त्रिपाठी व बीईओ गौर ओंकार नाथ वर्मा को रखा गया है।





इस मौके पर समवेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, राजकुमार सिंह, चंद्रभान चौरसिया, महेश कुमार दिवाकर सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल, संतोष कुमार शुक्ल, देवेंद्र वर्मा, आनंद सिंह, आनंद दुबे, अभिषेक उपाध्याय, राम भरत वर्मा, बबन पांडेय, संतोष शुक्ल सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

SHARE