घर समझकर विद्यालय को संवारने का करें कार्य


 जिगना महाशक्ति इंटर कॉलेज हिसड़ा में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए बीडीओ हरिओम गुप्ता ने ब्लॉक को निपुण लक्ष्य रैंक में प्रथम स्थान लाने पर जोर दिया।

बीडीओ ने कहा प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान विद्यालय को घर समझकर उसे सजाने और संवारने का कार्य करें। कहा कि जिन विद्यालयों का अभी कायाकल्प नहीं हुआ है, वहां के प्रधान रुचि लेते हुए विद्यालयों के कायाकल्प के लिए तेजी से काम करें।






खंड शिक्षाधिकारी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

संगोष्ठी को प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह, दिनेश चंद शुक्ल, महीप शुक्ल, अखिलेश दुबे व आदेश शुक्ल आदि ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी में विंध्यवासिनी पाठक, पीयूष दुबे, संतोष कुमार तिवारी, आनंद मोहन सिंह, विनोद कुमार यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। 



primary ka master, basic shiksha news, up basic news, basic shiksha parishad, basic news, basic shiksha, up basic shiksha parishad, बेसिक शिक्षा न्यूज़,basic shiksha parishad news,