शिक्षिका की हालत गंभीर, परिजनों का आरोप पुलिस आरोपी के खिलाफ नहीं कर रही कोई कार्रवाई


चित्रकूट ट्रैक्टर की चपेट में आई शिक्षिका की हालत गंभीर है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।



झांसी के गुरुसराय मोदी चीरा निवासी राहुल अग्रवाल ने बताया कि उनकी बहन शिखा अग्रवाल प्राथमिक विद्यालय रौली कल्याणपुर में सहायक अध्यापिका हैं। चार नवंबर को स्कूटी से विद्यालय जा रही थीं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर के पास ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे शिखा लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई और चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।

सहायक शिक्षक शिवरामपुर निवास जयनारायण सिंह व राजेश यादव की सूचना पर यूपी-112 व 108 एंबुलेंस पहुंची और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था झांसी में इलाज चल रहा है। भरतकूप पाने में अज्ञात चालक व ट्रैक्टर नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, लेकिन 21 दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। एसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और ट्रैक्टर पकड़ने की मांग की है।