23 November 2022

एक कक्षा-एक उम्र फॉर्मूला आएगा


बरेली। सभी सीबीएसई स्कूल सत्र 2023-24 से एक कक्षा-एक उम्र का फार्मूला लागू करने जा रहे हैं। अगले सत्र से स्कूलों में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 शुरू हो जाएगी। पॉलिसी के तहत सभी स्कूल कक्षा एक में न्यूनतम छह वर्ष के बच्चे को ही प्रवेश देंगे।




नई शिक्षा नीति में यह प्रावधान किया गया है कि कक्षा एक में प्रवेश के समय विद्यार्थी की उम्र कम से कम छह वर्ष पूरी होनी चाहिए। बड़ोदरा में एक कांफ्रेंस में सीबीएसई की चेयरपर्सन निधि छिब्बर ने यह जानकारी दी।