बीएसए ने कई स्कूलों को देखा, परखी हकीकत, दिए यह निर्देश

 

पीलीभीत। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बुधवार को अमरिया ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। शिक्षा के स्तर को जानने के साथ यूनिफार्म बनवाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

बीएसए ने गांव मंडलीया गौस बालपुर माफी के कंपोजिट विद्यालय के अलावा भंडसरा के एडिड स्कूल, भूड़ा कैमोर स्थित प्राइमरी स्कूल, ड्यूनी डैम क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

कक्षाओं मैं जाकर पाठ्यपुस्तकों की स्थिति को परखा। बच्चों के ज्ञान की हकीकत को भी जाना गया। बीएसए ने छात्र-छात्राओं से पाठ्यपुस्तक पढ़वाने के साथ सामान्य ज्ञान की भी जानकारी ली। इसके बाद स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए।


बीएसए अमित कुमार ने बताया कि सरकार को योजनाओं की समीक्षा करने के साथ प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए है कि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में भेजी गई धनराशि से शत प्रतिशत यूनिफार्म और ठंड से बचाव के लिए स्वेटर खरीदने के प्रति अभिभावकों को किया जाए।
updatemart,primarykamaster, updatemarts, up basic shiksha ,up basic shiksha news,upbasic news,up basic shiksha parishad news,basic shiksha parishad up,basic shiksha news up,update mart,up primary ka master,