सेवानिवृत्त शिक्षक का नकदी भरा बैग चोरी

 

अमौली खरीददारी करने गए सेवानिवृत्त शिक्षक का नकदी और कागजातों से भरा बैग चोरी कर लिया गया।



फिरोजपुर निवासी रामधनी वर्मा शनिवार को सेंट्रल बैंक की अमीली शाखा आए थे घरेलू काम से 50 हजार रुपये खाते से निकाले। एक बर्तन की दुकान पर बैठकर सामान खरीदने लगे। दुकानदार को सामान का रुपया देने के लिए बगल में रखा बैग देखा तो गायब था। चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे के  फुटेज देखे। थानाध्यक्ष किशन सिंह ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।