सेवानिवृत्ति से पहले कार्रवाई पूरी की जाए


लखनऊ। लोक निर्माण विभाग में नियमविरुद्ध हुए तबादले के आरोप में निलंबित विभाग के तत्कालीन प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने 30 नवंबर को अपनी सेवानिवृत्त तिथि का जिक्र करते हुए प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने तबादला धांधली में जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी करने की मांग की है।


पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण को लिखे गए पत्र में हाईकोर्ट द्वारा 14 नवंबर से पहले अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी किए जाने के आदेशों का हवाला भी दिया है। यह भी लिखा है कि इसी 30 नवंबर को वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गौरतलब है कि जांच अधिकारी द्वारा 13 सितंबर को अपनी जांच आख्या शासन को भेज दी थी। जांच आख्या में निलंबित तत्कालीन विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के आंशिक दोषी होने की बातें बताई जा रही हैं।