होमवर्क न करने पर शिक्षक ने बच्चे के बाल उखाड़े, एफआईआर


कानपुर में पनकी रतनपुर डूडा कॉलोनी स्थित पंचमुखी विद्यालय के प्रबंधक अरुण कटियार पर एक बच्चे को बुरी तरह पीटने और बाल उखाड़ने का आरोप लगा है। शनिवार को बच्चे के अभिभावकों ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि उनका बेटा कक्षा तीन का छात्र है।



पिछले हफ्ते (पांच नवंबर) उनके बेटे ने हिंदी का होमवर्क नहीं किया था। जिसके चलते अरुण कटियार ने पहले उसे क्लास के बाहर निकाल दिया। इसके बाद बुरी तरह से पीटने के बाद उसके सिर के बाल उखाड़ कर हाथ में दे दिए और कहा कि जाकर अपने घर में दिखाना।


बच्चा घर पहुंचा तो उसकी हालत काफी खराब थी। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो परिजन सीपी से मिले। पुलिस कमिश्नर ने मामले में एफआईआर के निर्देश दिए। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि स्कूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।