'शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के लिए लाई गई है नई शिक्षा नीति
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि नई शिक्षा नीति - 2020 देश की शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन करने के लिए लाई गई है। पहली बार समग्र तरीके से आंगनबाड़ी, प्राइमरी से लेकर स्नातक, परास्नातक तक बच्चों को रटाने के स्थान पर तार्किक, व्यावहारिक एवं सूझबूझ , के साथ शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। रोड मैप फार इंप्लीमेंटेशन आफ न्यू एजुकेशन पालिसी 2020, यूपी कांटेक्स्ट विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशेष है। बच्चों के अंदर से असली टैलेंट निकालने में नई शिक्षा नीति बहुत सहायक होगी
मुख्य सचिव ने कहा कि पहले बच्चों के सामने बहुत कम अवसर हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान समय में विभिन्न क्षेत्र में अवसर हैं। नई शिक्षा नीति एक साथ कई क्षेत्रों में जाने का अवसर उपलब्ध कराती है।