अनुदानित मदरसों में किस विषय की दी जा रही शिक्षा, सर्वे होगा


लखनऊ। प्रदेश में अनुदानित मदरसे के लगभग एक लाख छात्र किस विषय की पढ़ाई कर रहे हैं इसका भी सर्वे होगा। उन्हें किस विषय की कितनी पुस्तकों का निशुल्क वितरण हुआ है इसकी भी सूचना पाठ्यपुस्तक अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से तत्काल मांगी है।

दरअसल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिए थे कि मदरसों में पुस्तकों के वितरण को लेकर प्रारूप बदला जाए। छात्रों को कोर्स की एनसीईआरटी की किताबों के लिए उनके अभिभावकों के बैंक खातों में सीधे पैसे डाले जाएं। इससे वे अपने बच्चों के लिए पाठ्यपुस्तकें खरीद सकेंगे। मगर यह योजना अब खटाई में पड़ती नजर आ रही है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग के विशेष सचिव ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक को पत्र भेजकर कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश भर के 558 अनुदानित मदरसों में कक्षा आठ तक के छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें दी जा ही हैं।