बीएसए के कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल




पसगवां । रविवार को जंगबहादुर गंज नेशनल हाईवे बाईपास पर उदयपुर गांव के करीब बदायूं के बीएसए की निजी कार की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पसगवां थाना क्षेत्र गदनापुर निवासी प्रवीण कुमार पुत्र सुरेन्द्र अपनी पत्नी रेखा, बच्चे प्रतीक, आर्यन को लेकर मेला देखने जंग बहादुरगंज आए थे। वहां से वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही बाईपास पर चढ़े तभी सीतापुर की तरफ से आ रही इनोवा कार बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गए। कार बदायूं के बीएसए की बताई गई। वह लखनऊ से बरेली जा रहे थे। सभी घायलों इलाज के लिए पसगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।