शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़, लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा, हंगामा


बागपत, एक विद्यालय में शिक्षक ने सातवीं की छात्रा से छेड़छाड़ की। इसके विरोध में लोगों ने विद्यालय में हंगामा किया और आरोपित शिक्षक की धुनाई कर पुलिस को सौंपा दिया।




पांच-छह छात्राओं पर रखता था बुरी नजर 
बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय में एक किशोरी सातवीं में पढ़ती है। छात्रा का आरोप है कि एक शिक्षक उसके अलावा पांच-छह छात्राओं पर बुरी नजर रखता था। पिछले 20-25 दिन से छेड़छाड़ कर रहा था। इससे प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों को भी अवगत कराया था लेकिन उन्होंने शिकायत को नजर अंदाज कर दिया। बुधवार दोपहर शिक्षक ने छात्रा से फिर से छेड़छाड़ की। स्वजन व अन्य लोगों ने विद्यालय पहुंचकर किया हंगामा  

छात्रा के स्वजन व अन्य लोगों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया और शिक्षक की पिटाई कर दी। सीओ बागपत डीके शर्मा व सीओ लाइन प्रीता ने मामले की जांच की और छात्रा के बयान दर्ज किए। सीओ डीके शर्मा ने बताया कि आरोपित शिक्षक शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि शिक्षक की हरकतों से स्वजन को पूर्व में इसलिए अवगत नहीं कराया था, क्योंकि डर था कि कहीं पढ़ाई बीच में न छूट जाए।