प्राथमिक शिक्षा का सच परखने पहुंची तीन सदस्यों का दल


प्राथमिक शिक्षा का सच परखने पहुंची तीन सदस्यों का दल

वहराइच : प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा की हकीकत परखने के लिए दो दिवसीय दौरे पर टीम बहराइच पहुंची। तीन सदस्यीय टीम ने यहां के प्राथमिक स्कूलों का जायजा लिया। टीम में नंदकिशोर, संजीव कुमार, अरविंद अस्थाना शामिल हैं।


टीम दो दिनों तक स्कूलों का जायजा लेकर शिक्षा की व्यवस्था में अब तक किए गए सुधार का आकलन करेगी। शुक्रवार को टीम के सदस्यों ने तेजवापुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय यादवपुर एवं हुजूरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चमारनपुरवा का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा के आधुनिक मानकों के अनुरूप बच्चों की पढ़ाई देखकर अध्यापिका सत्यभामा की सराहना भी की। टीम के सदस्यों ने बेसिक शिक्षा कार्यालय में बीएसए अव्यक्तराम तिवारी की मौजूदगी में जिले में के खंड शिक्षा अधिकारियों संग बैठक की। शिक्षा सुधारों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया ।