निजी स्कूलों पर विधायक भी मेहरबान, दिए करोड़ों


प्रयागराज, सांसद ही नहीं विधायक भी निजी स्कूलों-कॉलेजों पर मेहरबान रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, एमएलसी रहे विक्रमाजीत मौर्य समेत कई विधायकों ने तो स्कूलों पर ज्यादा राशि खर्च की है। इनके अलावा अन्य विधायकों ने भी स्कूलों में कक्ष आदि के निर्माण के लिए लाखों रुपये दिए हैं।



केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले तीन वर्षों में आठ संस्थानों को निर्माण कार्यों के लिए पैसा दिया है। इनमें से सात शिक्षण संस्थान हैं। हालांकि तुलनात्मक दृष्टि से शिक्षण संस्थानों को दी गई राशि काफी कम है।

यही स्थिति विक्रमाजीत मौर्य की भी है। उन्होंने 23 स्कूलों को कक्ष, शौचालय आदि के निर्माण के लिए विधायक निधि से पैसा दिया है।

प्रवीण पटेल, जमुना प्रसाद सरोजज, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद समेत अन्य विधायकों ने भी कई शिक्षण संस्थानों को अपने निधि से बजट दिया है। विक्रमाजीत मौर्य ने जानकी देवी बालिका इंटर कॉलेज बिगहिया, मंदाकिनी ग्रामीण इंटर कॉलेज-डांडी, एलआरएल पब्लिक स्कूल होलागढ़, आरएन पब्लिक स्कूल - नवाबगंज, ग्रामोदय हाईस्कूल आनापुर, आईडिएल मार्डन प्रावि लालगोपालगंज, हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल - होलागढ़, हीरालाल पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज कौड़िहार, वीणा वादिनी प्रावि-कौड़िहार, गंगा इंटर कॉलेज कौड़िहार, हीरालाल पेल उ.मा.वि. मऊआइमा राजकली देवी प्रावि कौड़िहार, छोटेलाल कुशवाहा स्मारक प्रावि कौड़िहार, सीताराम उ.मा.वि. श्रृंग्वेरपुर, श्याम विद्या मंदिर- कोड़िहार, रामा शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कू कौड़िहार, अजीत प्रताप इंटर कॉलेज - कौड़िहार, पं. राम कुमार शुक्ला महाविद्यालय होलागढ़, आदर्श जूनियर हाईस्कूल होलागढ़, शिवाजी उ.मा.वि. कौड़िहार आदि को 60 लाख रुपये से
अधिक राशि दी है।


केशव प्रसाद मौर्य ने सरस्वती विद्या मंदिर इंडिया, सोनपत्ती सरस्वती शिशु मंदिर-कोरांव, माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज-नैनी, सरस्वती शिश मंदिर-मेजा रोड, सरस्वती शिशु मंदिर- दारागंज, सरस्वती शिशु मंदिर जारी तथा सरस्वती शिशु मंदिर- कोरांव को कुल 29 लाख रुपये दिए हैं।