शिक्षक ने बीईओ पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, जानें क्या है मामला

पिहानी देहलिया में तैनात प्रदेश, जिला और खंड स्तर पर कई बार सम्मानित शिक्षक ने विद्यालय जांच को पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और न देने पर वेतन रोके जाने की संस्तुति कर रिपोर्ट बीएसए को भेज दो खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता ने आरोपों की गलत बताया है। देहलिया मंविलियन विद्यालय के अध्यापक कम अंसारी ने बीएसए को पत्र भेजा है। इसमें आरोप लगाया कि 23 सितंबर को ऑनलाइन निरीक्षण के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर शालिनी गुप्ता ने विद्यालय का  निरीक्षण किया था। 






उस समय वह स्कूल गेट के सामने स्थित मस्जिद पर नमाज पढ़ने गए थे। जब वह वापस आए तो खंड शिक्षा अधिकारी वापस जा रही थी। इशारा करने के बावजूद वह को नहीं बीईओ ने अपने एक सहयोगी शिक्षक के मोबाइल से कॉल करवा कर उन्हें बरसी fart पर अभिलेखों सहित तलब किया। इसके बाद कहा कि 20 हजार रुपये दो तो मामला यहाँ पर रफा दफा कर देंगे, अन्यथा बीएसए को रिपोर्ट भेज दूंगी। उस समय रुपये न होने के बात कह कर चले आए। इसके बाद उन्हें फोन करवा कर लगातार रुपये मांगे जाते रहे जब पैसा देने नहीं पहुंचे तो लगभग एक माह का इंतजार करने के खंड शिक्षा अधिकारी ने उनके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर वेतन रोके जाने की संस्तुति पाली आख्या बीएसए को  भेज दी। निरीक्षण में उनसे मिले बिना उनके स्वभाव के बारे में गलत टिप्पणी की गई है। उन्होंने बीएसए से मामले की निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग की है। बीईओ शालिनी गुप्ता ने आरोपों से इन्कार करते हुए कहा है कि यह आरोप महज कार्रवाई से खिन्न होकर लगाए जा रहे हैं।