निरीक्षण के दौरान दो शिक्षिकाएं मिली अनुपस्थित


बभनान / बस्ती। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बभनान का निरीक्षण किया। यहां दो शिक्षिकाएं अनुपस्थित थीं। सीडीओ से छात्राओं ने बताया कि वे मच्छरों के प्रकोप से परेशान है।

शनिवार की देर शाम मुख्य विकास अधिकारी और जेई आरएलडी बेलाल सिद्दीकी व इंजीनियर आर्किटेक्ट चंद्रमणि,


सहायक अभियंता शमशेर प्रताप सिंह के साथ बभनान के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निर्माणाधीन छात्रावास का


निरीक्षण करने पहुंचे वहां छत, फर्श, खिड़की व दरवाजे की जांच की। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की व्यवस्था देखने पहुंचे।

वहाँ पर चार शिक्षकों में से दो अनुपस्थित मिलीं। सीडीओ ने छात्राओं से पढ़ाई, खानपान व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली वार्डेन संगीता प्रजापति ने बताया कि 100 में 56 छात्राएं मौजूद हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ ने छात्राओं की उपस्थित शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। संवाद