सोमवार को नौबहार सिंह, तथा अजहर जमाल द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नवीन कार्यकारिणी में संजीव कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, मीनाक्षी जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मशकूर अहमद ब्लॉक मंत्री, दीपेंद्र राघव तथा पारुल त्यागी को उपाध्यक्ष, राहुल राजपूत को संगठन मंत्री, अनिल कुमार प्रवक्ता नेहा चौधरी रावेंद्र कुमार को सह संगठन मंत्री, दीपक सलूजा को कोषाध्यक्ष, रीना रानी को सह कोषाध्यक्ष, विशाल यादव को ऑडिटर, नसरीन मलिक मेघा त्यागी को उप मंत्री, अमिताभ को संयुक्त मंत्री, मनोज गौतम को मीडिया प्रभारी दीपक कुमार अग्रवाल को सोशल मीडिया प्रभारी तथा आकांक्षा चौधरी कल्पना देवी को विशेष आमंत्रित सदस्य चुना गया।
वरिष्ठ शिक्षक नेता आदेशपाल को नौबहार सिंह द्वारा जिला प्रवक्ता के रिक्त पद के प्रति नामित किया गया। नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी चरण सिंह ने समस्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, शिवनाथ सिंह, कृष्ण देव आर्य, राम अवतार, आनंदपाल सिंह, संजय राणा, जगबीर सिंह, दीपक राजपूत, शाकिर अहमद, तापस पाल, प्रणय, अजय पाल आदि रहे।