इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र अब योग विज्ञान सीखेंगे। इविवि और हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के बीच सोमवार को एमओयू हुआ। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि योग विज्ञान मनुष्य के भौतिक एवं आध्यात्मिक विकास का एक अनिवार्य तत्व है।
रजिस्ट्रार प्रो. एके शुक्ला ने एमओयू की प्रति श्रीरामचंद्र मिशन के सेंटर एवं जोनल को-ऑर्डिनेटर प्रतिमा श्रीवास्तव को सौंपी। इस मौके पर हार्टफुलनेस संस्था की ट्रेनर कामिनी मित्तल भी मौजूद रहीं। इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संस्कृत विभाग के प्रो. अनिल प्रताप गिरि को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस समझौता के तहत वर्कशॉप, सेमिनार जैसे आयोजन किए जाएंगे। बताया जाएगा कि योग सिर्फ शारीरिक कसरत ही नहीं, बल्कि एक विज्ञान है। लोगों को योग के साथ ध्यान की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।