एकता दौड़ में प्रधानाध्यापक का बच्चे को धमकाने का वीडियो वायरल


बरेली

सरदार पटेल जयंती के अवसर पर रेस के दौरान एक प्रधानाध्यापक का छात्र को धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी प्रधानाध्यापक देव कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं।




31 अक्टूबर को सभी स्कूलों में एकता रेस निकालने का आदेश हुआ था। बिथरी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल मोहनपुर-2 में भी दौड़ का आयोजन हुआ। स्कूल परिसर में ही शिक्षक और बच्चे गोल-गोल दौड़ रहे थे। उसी दौरान एक बच्चा गलती से बीच में आ गया। वीडियो में दिखता है कि प्रधानाध्यापक ने बच्चे को पहले घूंसा जड़ा और फिर उसको दूर धकेल दिया। इससे बच्चा जमीन पर जा गिरा। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। लोगों में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नाराजगी नजर आ रही है। इस बारे में प्रधानाध्यापक देव कुमार ने बताया कि बच्चों को शिक्षकों के पीछे-पीछे दौड़ने के लिए कहा गया था। एक बच्चा बार-बार आगे आ जा रहा था। जल्दबाजी में उसे धक्का लग गया। वहीं बीएसए विनय कुमार ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को प्रकरण की जांच करने के लिए कहा गया है। आरोप सिद्ध होने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।