दीप्ति बन पूजा कर रही थी शिक्षिका की नौकरी



कासगंज / गंजडुंडवारा। जिला के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय नूरपुर में पूजा फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर दीप्ति बनकर नौकरी कर रही थी। पुलिस ने लगभग 18 माह बाद फर्जी शिक्षिका को गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।


प्राथमिक विद्यालय नूरपुर द्वितीय पर तैनात शिक्षिका दीप्ति के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के फर्जी पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने 9 अक्तूबर 2020 को उसकी सेवाएं समाप्त कर दी। इसके बाद उसके खिलाफ 27 फरवरी 2021 को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस की जांच में शिक्षिका का असली नाम पूजा निवासी सलेमपुर करखा, नगला खंगर फिरोजाबाद सामने आया, लेकिन फर्जी शिक्षिका पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी। पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे।