प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ) की बालसन चौराहे पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में 18 व 19 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की पहली बैठक में सिटीजन चार्टर लागू करने की बात कही थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक माध्यमिक, लखनऊ को ज्ञापन देकर शीघ्र ही सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग की थी। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। संवाद