पुरानी पेंशन समेत कई मांगों पर प्रदर्शन आज



लखनऊ। कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली से खुश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नौ सूत्री मांगों को लेकर लखनऊ समेत प्रदेश के जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। यह जानकारी देते हुए परिषद की जिलाध्यक्ष अमिता त्रिपाठी और जिला मंत्री सुभाष चंद्र तिवारी ने कहा कि राज्य कर्मियों के सेवाहितों को बनाए रखने और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली आदि मांगों को लेकर सात नवंबर को जुलूस निकालकर ज्ञापन सौपेंगे।