वयस्कों के लिए आधार कार्ड बनवाना अब मुश्किल,खास बातें



● 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के आधार की प्रक्रिया कठिन

● पासपोर्ट की तरह वेरीफिकेशन का सिस्टम बनाने की तैयारी

● राज्य स्तर पर यूआईडीएआई नामित करेगा नोडल अधिकारी

● जिलों में डीएम द्वारा नामित अधिकारी तहसीलों से सत्यापित कराएंगे

● 18 वर्ष से कम के उम्र वालों के रजिस्ट्रेशन व अपग्रेडेशन में कोई बदलाव नही

लखनऊ। वयस्कों का आधार बनवाना अब ज्यादा मुश्किल होगा। पासपोर्ट की तरह कड़ी जांच पड़ताल और सत्यापन के बाद ही आधार बन पाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार बनाने की प्रक्रिया में बदलाव करने जा रहा है। आधार के बढ़ते महत्व और दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए (यूआईडीएआई) ने व्यस्क नागरिकों के आधार नामांकन के नियमों में बदलाव किया है। 18 वर्ष से नीचे की उम्र वालों के आधार नामांकन व अपडेशन की प्रक्रिया में कोई बदलाव नही किया गया है।

अधिकारी नामित यूआईडीएआई के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह के मुताबिक इसके लिए राज्य स्तर पर एक अधिकारी नामित होगा। अधिकारी राज्य सरकार नामित करेगी 18 वर्ष से ज्यादा के उम्र के लोग यदि आधार के लिए आवेदन करेंगे तो पहले आवेदन राज्य स्तर के अधिकारी के पास जाएगा।