शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला




मेडिकल कॉलेज फर्जी और कूटरचित दस्तावेज के सहारे दूसरे के नाम पर नौकरी के आरोप में पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। गुलरिहा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी भटहट की तहरीर पर की है। शिक्षिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात है।






खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान ने गुलरिहा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि ममता कुमारी मूल रूप से ग्राम विशुनपुरा, पोस्ट डोल छपरा देवरिया और वर्तमान पत्ता 94 सौ अशोक नगर बशारतपुर की रहने वाली है। ममता फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दूसरे के स्थान पर नौकरी कर रही है।