माध्यमिक शिक्षा में भी बनेंगे मॉडल स्कूल


लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने रिक्त पदों का अधियाचन तत्काल भेजने ओर एडेड स्कूलों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती किए जाने के निर्देश दिए हैं।






समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए चयनित परीक्षा केन्द्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए और नकलविहीन परीक्षाएं करवाई जाएं। माध्यमिक शिक्षा में भी अब मॉडल स्कूलों को विकसित किया जाएगा। इनमें शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए स्कूलों को स्किल हब के रूप में विकसित किया जाना है।