कक्षा पांच के छात्रों को इकाई- दहाई का ज्ञान नहीं,परियोजना कार्यालय की टीम के निरीक्षण में खुली पोल


Primary ka master:कक्षा पांच के छात्रों को इकाई- दहाई का ज्ञान नहीं,परियोजना कार्यालय की टीम के निरीक्षण में खुली पोल
 Lucknow: राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा गठित टीम के निरीक्षण में राबर्ट्सगंज जिले के कम्पोजिट विद्यालय जोगिया मंदिर की पोल खुल गई।विद्यालय Vidyalaya के कक्षा 5 के दो छात्रों प्रियांशु व राहुल कुमार को इकाई व दहाई का भी ज्ञान नहीं था। टीम ने गैर हाजिर मिली शिक्षिकाओं का वेतन Vetan काटने का निर्देश भी दिया।




वरिष्ठ विशेषज्ञ जीवेन्द्र सिंह ऐरी व रवि द्वारा थर्ड पार्टी एसेसमेन्ट किए गए विद्यालयों vidyalaya में से रैण्डम आधार पर चयनित विद्यालयों vidyalaya का शुक्रवार Friday को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कम्पोजिट विद्यालय Vidyalaya जोगिया मन्दिर में निर्धारित समय पर कुल कार्यरत छह शिक्षिकाओं में से मात्र दो उपस्थित थीं। सहायक अध्यापिका आरती सिंह आकस्मिक अवकाश पर व कंचन बीएलओ BLO ड्यूटी Duty पर थीं, जबकि सहायक अध्यापिका श्वेता पांडेय व शिक्षामित्र किरन यादव अनुपस्थित थीं। अनुपस्थित शिक्षिकाओं का निरीक्षण तिथि का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में कुल नामांकित 161 बच्चों के सापेक्ष मात्र 80 बच्चे ही उपस्थित मिले। निपुण लक्ष्य nipun lakshya के अनुसार बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें कक्षा-तीन की छात्रा रंजना भाषा का अनुच्छेद नहीं पढ़ पाई। इसी प्रकार गणित में कक्षा 3 के छात्र अनुराग मिश्रा व प्रतिमा द्वारा तीन अंकीय घटाव व जोड़ सही नहीं किया गया है।