13 November 2022

बाइकर्स गैंग ने शिक्षक की पत्नी से चेन लूटी

आगरा। लॉयर्स कॉलोनी (न्यू आगरा) में बाइकर्स गैंग ने शिक्षक की पत्नी से चेन लूट ली महिला के शोर मचाने पर लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वो हाथ नहीं आ सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं






लॉयर्स कॉलोनी स्थित शिवालिक रेजीडेंसी के रहने वाले अनिल शर्मा कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम तकरीबन सात बजे उनकी पत्नी माधुरी घर के पास ही एक दुकान से सामान लेने पैदल जा रही श्री अपार्टमेंट के बराबर वाली सड़क पर पोछे से बाइक पर एक बदमाश आया माधुरी के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। यह देखकर माधुरी ने शोर मचा दिया। मगर, बदमाश बाइक तेजी से लेकर भागने लगा। कुछ लोगों ने बदमाश का पीछा किया, लेकिन वो हाथ नहीं आ सका। लोगों का कहना था कि बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे।



सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास में लगी है। इसके लिए कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।