आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला बंद होने पर भड़कीं राज्यमंत्री


 वाराणसी। उत्तर प्रदेश की ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी ने बुधवार को सर्किट हाउस में विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सस्कार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उमर में आगनबाड़ी केंद्र पर ताला बंद होने पर राज्यमं भड़क उठीं उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान को बुलाकर हिदायत दी।






राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण महत्वपूर्ण है। इसका क्रियान्वयन शासन की मंशा के अनुरूप होना चाहिए अधिक से अधिक समूहों का गठन करें और समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों के लिए मार्केटिंग को व्यवस्था करें। उन्होंने अमृत सरोवर सांसद आदर्श ग्राम योजना, पेयजल मिशन, मनरेगा आदि की समीक्षा की चिरईगाय विकास खंड में निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने नवापुरा  महिला समूह की अध्यक्ष आरती से समूह की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।  इसके बाद उमरा में ग्राम पंचायत सचिवालय पर उपस्थित पंचायत सहायक से ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास बने अमृत सरोवर का सफाई करने का निर्देश दिया आगनबाड़ी केंद्र पर ताला बंद करने की जानकारी पर पूर्व ग्राम प्रधान से बात की। इस पर राज्यमंत्री ने ताला नहीं बंद करने की हिदायत देते हुए कहा कि भुगतान कराने के लिए कागजी कार्यवाही कराएं। अधिकारियों को हस्तक्षेप कर समाधान का निर्देश दिया।