विजय किरन आनंद ने संभाली माध्यमिक शिक्षा की भी कमान



लखनऊ। शासन ने बृहस्पतिवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को माध्यमिक शिक्षा की भी कमान सौंपने का आदेश जारी कर दिया। वह अब दोनों विभागों के सभी निदेशालयों के निदेशकों के बीच समन्वय के साथ ही उनकी निगरानी का कार्य संभालेंगे। शासनादेश जारी होने के साथ ही महानिदेशक ने बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को समयबद्ध सभी कार्यों को करने के निर्देश दिए।