रिटायर्ड शिक्षक चिकित्सा क्षेत्र से जोड़े जाए


वाराणसी। यूपी अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन का शनिवार को तेलियाबाग स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अतिथि धर्मशाला में तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन शुरू हुआ। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र ने अधिवेशन में चिकित्सा सुविधा और पेंशन संबंधित कठिनाइयों को दूर करने की दो मांगें रखीं। मांग की कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों की इन दोनों मांगों का प्रदेश सरकार समाधान करे।


अधिवेशन में लखनऊ, आजमगढ़, सीतापुर, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, वाराणसी समेत प्रदेश के अन्य जिलों के अवकाश प्राप्त शिक्षक शामिल हैं। यूपी अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन के संस्थापक स्व. महेश्वर पांडेय की जीवनवृत पर आधरित एक स्मारिका का विमोचन किया गया। अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को सभी सदस्य काशी विश्वनाथ, बाबा काल भैरव, अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करते हुए सारनाथ जाएंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर लेखिका नीरजा माधव की विशेष मौजूदगी रही। इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष रामजापित सिंह, महामंत्री राजकुमार बाजपेयी, मंत्री शिवलोचन सिंह, प्रधान संयोजक रमेश चंद्र सिंह, संयोजक जितेंद्र सिंह, कमलाकांत शर्मा भी मौजूद थे