शिक्षिका के साथ टप्पेबाजी की रिपोर्ट दर्ज

 

बिंदकी। मुगल रोड पर शिक्षिका अरुण शुक्ला के साथ गुरुवार को जेवरातों की हुई पेबाजी की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है सीसीटीवी कैमरे में दिखे आरोपियों का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है।

जहानपुर निवासी अरुण शुक्ला अपने वृद्ध पिता को देखने सीएचसी जा रही थी। मुगलरोड पर दो युवक उनके पास पहुंचे थे।

महिला को घर में बीमारी और अनहोनी का झांसा देकर एक लाख कीमत के जेवरात उतरवा लिए थे। टप्पेबाजों ने सारे जेवरात एक लिफाफे में होने की बात कहकर शिक्षिका को सौंपकर चले गए थे। पर पहुंचने पर लिफाफा खोला तो उसमें जेवरात नहीं थे।


मुगल रोड में लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दोनों टप्पेबाजों की पहचान की गई है। पुलिस ने हुलिए के अनुसार दिखने  वाले कुछ संदिग्ध पकड़े हैं। उनको पहचान शिक्षिका नहीं कर सकी है। प्रभारी कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है।