बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से छीना पर्स


 खैराबाद (सीतापुर) थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने टेंपो से जा रही शिक्षिका का बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 





क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुनपुर निवासी सास्मीन बेगम शिक्षिका है जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए गत शुक्रवार की शाम टेंपो में बैठकर जिला मुख्यालय की ओर जा रही थी, तभी अचानक जमैय्यतपुर के निकट बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और शिक्षिका का पर्स छीन कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि उसकी पर्स में कुछ रुपये, दो मोबाइल के साथ अन्य कागजात रखे हुए थे। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। एसओ अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी हुई है, कार्रवाई की जा रही है