चार माह से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचे कार्यालय


फर्रुखाबाद चार माह से अनुपस्थित शिक्षक नोटिस देने के बाद भी बीएसए कार्यालय में पक्ष रखने नहीं पहुंचे।




उन्हें अंतिम नोटिस जारी कर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। ब्लाक राजेपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में तैनात सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार बोस जून से बिना सूचना दिए अनुपस्थित चल रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने देवेंद्र कुमार को नोटिस भेजकर 20 अक्तूबर को कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था।





इसके बाद उन्हें बीएसए ने दूसरा नोटिस भेजकर एक नवंबर को कार्यालय में पक्ष रखने के लिए बुलाया। शिक्षक देवेंद्र कार्यालय में पक्ष रखने नहीं पहुंचे और कोई पत्राचार भी नहीं किया।

बीएसए लालजी यादव ने बताया कि शिक्षक को अंतिम नोटिस भेजकर भेजा गया है। (संवाद)