मध्यावकाश में ही बच्चों को खिलाएं मिड-डे मील: महानिदेशक


 आजमगढ़। सरकारी स्कूलों में मिड मील (मध्यान भोजन) बांटने की व्यवस्था मध्यावकाश में है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ऐसा किया नहीं जा रहा। विभागीय निरीक्षण में कई जगह मध्यावकाश के बाद तक मिड डे मील वितरण की बात सामने आई है। इसी पर मध्यान भोजन प्राधिकरण ने सभी प्रधानाध्यापकों को इसका वितरण हर हाल में मध्यावकाश में ही कराने के निर्देश दिए हैं।





बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के निदेशक व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में यह पता चला है कि कुछ विद्यालयों में मध्याहन भोजन वितरण मध्यावकाश के बाद भी चलता रहता है। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। महानिदेशक ने निर्देश दिए हैं कि वह सभी प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दें कि मध्याहन भोजन का वितरण हर हाल में मध्यावकाश में ही हो।